धारूहेडा: अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति, रुद्रा फ़ान्ड़ेसन के द्वारा मसानी में पर्यावरण को लेकर जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मसानी जोहड पर पौधारोपण भी किया गया।
Rewari News: धरने पर बैठे नपा कर्मचारी.. जानिए क्या है मांग-Best24News
निवर्तमान सरपंच कैप्टेन लालाराम ने बताया कि आज हमारे आस पास के वातावरण मे काफी बदलाव देखने की मिल रहे है जेसे तापमान मे बढ़ोतरी , बारिश मे कमी , नई नई बीमारियों का आना आदी ये सभी प्रकृति के साथ छेड़ छाड के कारण हो रहा है। हमे पालीथीन को उपयोग नही करना चाहिये ओर खेती में रसायनिक खद का उपयोग नही करना चाहिए।
Rewari News: महेश्वरी में कन्या जन्म पर कुआ पूजन व प्रतिभोज आयोजित-Best24news
पृथ्वी को हरा भरा रखना चाहिये ताकी हमारे साथ साथ आने वाली पीढियों को बचाया जा सके । समिति की ओर से लगाए ग पौधो की देखभाल करने का संकल्प लिया गया। सभी ने पर्यावरण को बचने की शपथ ली ओर मसानी जोहड़ पर पौधारोपण किया गया । इस मौके अनिल शर्मा, सुरेश देवी, अशोक कुमार एवम् विकाश आदि मौजू रहें।













