मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

राजस्थान से अपहृत हुए पांच बच्चे रेवाड़ी में बरामद.. जा​निए कैसे लगा सुराग ? -Best24news

On: April 22, 2022 10:50 AM
Follow Us:

Best24news; Rewari/Sikar: राजस्थान के सीकर जिले से अपहृत हुए पांचों बच्चों को रेवाडी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चों को सीकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है सोशल मिडिया के चलते समय पर सूचना मिलने से बच्चे रेवाडी में बरामद हो गए। अगर समय रहते समय पर सूचना ​नहीं मिलते हो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

दिल्ली में दिनदहाडे महिला को चाकूओं से गोंदा, सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज-Best24News

रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि बृहस्पतिवार को सीकर से सूचना मिली थी कि यहां की कच्ची बस्ती से तीन लड़की व दो लड़के लापता हो गए है। लापता हुए बच्चों की उम्र पांच से 12 वर्ष तक है। सूचना पाते ही पुलिस से सर्च अभियान शुरू कर दिया था।

घर से भाग कर थे बच्चे: शुक्रवार परिजन अपने काम पर गए हुए थे और बच्चे बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। स्वजन के वापस लौटने पर बच्चों के लापता होने के बारे में पता लगा तो सीकर पुलिस को सूचना दी गई थी। उद्योग नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को बच्चों के पैसेंजर ट्रेन में देखे जाने की जानकारी मिली थी।

चारा घोटाला: 139 करोड घोटाले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत-Best24news
चलाया सर्च अभियान: सूचना के बाद रेवाड़ी स्टेशन पर एसआइ अशोक कुमार, एएसआइ गोकुल, कांस्टेबल परमजीत व मंजीता की टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई। स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्टेशन पर भी सर्च अभियान शुरू किया गया।
पल-पल बदल रहा मौसम, कभी-धूप तो कभी छांव, जान‍िए मौसम पूर्वानुमान-Best24news

यहां मिले बच्चे: आरपीएफ टीम को फुट ओवरब्रिज के पास पांच बच्चे एक साथ दिखाई दिए। सभी बच्चों के फोटो व्हाटसएप से सीकर पुलिस को भेजे गए। सभी सीकर से लापता हुए बच्चे ही थे। सूचना के बाद सीकर पुलिस व स्वजन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। आरपीएफ ने आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी बच्चों को स्वजन को सौंप दिया।

Haryana: मंत्री कमलेश ढांडा ने कारवाई: सुपरवाइजर निलंबित, डीपीओ और सीडीपीओ चार्जशीट-Best24news

सकुशल परिजनो का सौंपे: राजस्थान के जिला सीकर से बृहस्पतिवार को लापता हुए पांच बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल ने रेवाड़ी स्टेशन से शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया है। आरपीएफ ने सीकर पुलिस के साथ स्टेशन पहुंचे स्वजन को सभी बच्चों को आवश्यक कार्रवाई के सुर्पद कर दिया है।

 

——

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now