मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : 3000 करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी : इन सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण.

On: March 28, 2022 3:12 AM
Follow Us:

Best24News, Haryana: हरियाणा में सडको का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है। 4 अप्रैल को केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी 3000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का सोनीपत में लोकार्पण  ( projects will be inaugurated) करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता मेंं सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को नई बुलंदियां आएंगी।
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष सहयोग से सोनीपत के विकास को तीव्र गति मिली है। केंद्रीय मंत्री के सौगाती दौरे की तैयारियों के दृष्टिगत रविवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद रमेश कौशिक ने की

यह भी पढ़ें  Political News : डिप्टी सीएम के ब्यान को लेकर रेवाड़ी कांग्रेेस विधायक ओर प्रभारी आमने सामने

उन्होंने कहा कि सेक्टर-15 के हुडा ग्राउंड में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह शामिल होंगे।

  • इनका होगा लोकापर्ण
    जींद-गोहाना नेशनल हाईवे एनएच-352 ए ( 50.50 किलोमीटर, लागत 132.55 करोड़ रुपये )
    भिवानी-मुंढाल-जींद एनएच-709 ए ( 61.98 किलोमीटर, लागत 183 करोड़ रुपये )
    झज्जर-लोहारू एनएच-334 बी ( 97.86 किलोमीटर, लागत 136.25 करोड़ रुपये )
    यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा एनएच-334 बी ( पीकेजी-1 )( 40.220 किलोमीटर
    1020 करोड़ रुपये )
    एनएच-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक जिसके अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 12 लेन मार्गी कार्य ( 46.500 किलोमीटर, लागत 1400 करोड़ रुपये)
यह भी पढ़ें  Haryana Roadways: हरियाणा के इस रूट पर चलेगी AC बस, गर्मी में आसान होगा सफर

सांसद ने जानकारी दी कि ग्रीन हाईव सोनीपत-जींद तथा दिल्ली से कटरा का काम शुरू हो चुका है, जिन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now