सेक्टर छह पुलिस ने सोहना रोड पर किया बदमाश को काबू
Dharuhera: स्थानीय पुलिस ने सोहना रोड पर एक आरोपित को काबू करके उनके पास से अवैध हथियार बरामद किया है। आरोपित की पहचान भटसाणा निवासी रविल के रूप में हुई हैं। सेक्टर छह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक सोहना रोड पर खडा हुआ तथा उसके पास अवैध हथियार हैं। वह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है।
सूचना पाकर सेक्टर छह प्रधान सिपही नितिन कुमार व एसए दिनेश मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपित ने भागने प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। जब पुलिस ने उसकी चैकिंग की तो उसके पास एकअवैध हथियार मिला। पुलिस ने हथियार जब्त करके आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://www.best24news.com/?p=25479
कल भी किया था एक युवक काबू:
सेक्टर छह पुलिस की ओर से तेजी धरपकड जारी है। पुलिस की ओर एक ओर नशा बेचने वालो पर शिकंजा कर दिया है, वही अवैध हथियार रखने वालो की भी धरपकड जारी है। पुलिस ने मंगलवार को भिवाडी के चिल धटाल निवासी अकरम को काबू करके अवैध हथियार बरामद किया था।















